रेसिस्टेन्स किसे कहते है।
Resistance रेसिस्टर का एक गुण है
करंट के मार्ग में बाधा उत्पन करने वाले को ही रेसिस्टेन्स करते है। इसको R से प्रदर्शित करते है इसका मात्रक Ω है।
किसी चालक की चौड़ाई बढने पर रेसिस्टेन्स काम होता है औऱ लम्बाई बढ़ने पर रेसिस्टेन्स बढ़ता हैं।
किसी भी चीज का रेसिस्टेन्स उसमे उपस्थित फिरी इलैक्ट्रॉन पर निर्भर करता है।
अगर हम इलैक्ट्रॉन की तुलना आम आदमी से करते है तो आदमी के चलने की प्रक्रिया को करंट कह सकते है। और आदमी को चलने के लिए जिस ताकत या बल की जरुरत पड़ती है उसे वोल्टेज या (E.M.F) कह
सकते है। आदमी के चलने में जो वस्तुये बाधा उत्पन करती है जैसे
गुत्वाकर्षण बल वायु का प्रतिरोध बल आदि को रेसिस्टेन्स कह सकते है।और आदमी
की सख्या और उनकी चलने की स्पीड से जो कार्य किया जा सकता है उसे वेटेज कह सकते है।
Introduction To Resistance-“किसी Circuit में हो रहे Current Flow में रुकावट प्रतिरोध या Resistance कहलाता है”
दो
word Resistance or Resistor में difference इतना है की Resistance एक
राशी है और Resistor Resistance पैदा करने वाली device होती है hindi में
इन दोनों का मतलब प्रतिरोध ही होता है
प्रतिरोध का उपयोग धारा को नियंत्रित या कम करने में किया जाता है
प्रतिरोध के प्रकार
Resistor के दो प्रकार यहाँ पर है
- Fixed Resistor जिसका Resistance Fix रहता है
- Variable Resistor जिसका Resistance कम ज्यादा कर सकते है
Fixed Resistor या Simple प्रतिरोध
Fixed
Resistor यानि Simple प्रतिरोध जो की Image में दिया है अपने इसे देखा
होगा किसी भी Circuit में इसका फिक्स मान होता है value होती है जहाँ पर
फिक्स resistance की जरूरत पड़ती है इसे Use करते है
इस
तरह के resistor Resistance को adjust कर सकते है यानि कम ज्यादा कर सकते
है हमे इनकी knob को rotate करना होता है अपने इसे Old Television में Use
किया होगा Volume कम-ज्यादा करने के लिए इस प्रकार के Resistor
का Resistance max-min लिमिट में आता है
Resistance को कैसे मापते है?
किसी भी Resistor का Resistance मापने के लिए Ohm के नियम का use कर सकते है या फिर Color code सबसे बड़िया Option है या फिर Multi-meter का
use करके किसी भी resistor का resistance माप सकते है आप सबसे ऊपर वाली
image देखिये resistor पर कई कलर की पट्टियाँ होंगी इन्ही पर कलर code का
use कर सकते है
किसी Resistor के Resistance पर Temperature का Effect
किसी
Resistor का Resistance ताप बडने पर बड जाता है यदि हम मान लें की
Resistor का Resistance R1 है और उसका temperature T1 है फिर उसका तापमान
T2 हो जाता है तब Resistance बड कर R2 हो जाता है तब R2-
R₂=R₁(1+alpha(T₂-T₁))
हो जायेगा जहाँ पर alpha temperature coefficient यानि तापमान स्तरांक है
I Hope आपको Resistance से
सम्बंधित Important जानकारी मिल गई है जैसे Resistance क्या है और इस पर
ताप का प्रभाव क्या पड़ेगा और Resistor कितने types के होते है इसे मापते
कैसे है
No comments:
Post a Comment